INDW vs AUSW: एलिसा का बल्ला, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी पटखनी; जानिये महिला क्रिकेट मैच की खास बातें
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली गई टी20 सीरीज में भारत के हाथों निराशा लगी है। ऑस्टेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए किस खिलाड़ी ने कितने रन बनाए।
मुंबईः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार (9 दिसंबर) को महाराष्ट्र के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें कंगारू टीम ने भारत को पटखनी दे दी। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में ही चेज कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.4 ओवर में चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन कप्तान एलिसा हीली (38 गेंदों में 55) ने बनाए। वहीं भारत के लिए सर्वाधिक रन ऋचा घोष (28 गेंदों में 34) ने बनाए।
दोनों टीमों का स्कोरकॉर्ड
यह भी पढ़ें |
India vs Australia: पहले टी-20 में टीम इंडिया की जीत, ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से दी मात
भारत- शैफाली वर्मा (26 रन) , स्मृति मंधाना (29 रन), हरमनप्रीत कौर (3 रन), जेमिमा रोड्रिग्ज (2 रन), दीप्ति शर्मा (14 रन), ऋचा घोष (34 रन), अमनजोत कौर (17 रन), पूजा वस्त्राकर (7 रन), एक्सट्रा- 15 रन।
ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (55 रन), बेथ मूनी (नाबाद 52 रन ), ताहलिया मैक्ग्रा (20 रन), एलिसे पेरी (0), फोबे लिचफील्ड (नाबाद 17 रन), एक्सट्रा- 5 रन।
भारतीय कप्तान का निराशाजनक प्रदर्शन
यह भी पढ़ें |
INDvsAUS Test: इंदौर में तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से रौंदा, जानिये पूरा अपडेट
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम ने भारत को 147 रन ही बनाने दिए। भारत की ओर से सबसे अधिक रन ऋचा घोष (34) ने बनाए। वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।