

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो गयी है
नई दिल्ली: आज यूपी की कुल 403 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है। देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा यूपी विधानसभा की ही रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पूरे राज्य में 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 187 कंपनियों की तैनाती की गयी है। केंद्रीय बलों के अतिरिक्त स्थानीय पुलिस बल और पीएसी की तैनाती भी की जाएगी। मतगणना पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में आयोग के प्रेक्षक तैनात रहेंगे। इसके साथ ही पूरे मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
No related posts found.