Lifestyle: घर को खुबसूरत बनाने के साथ हवा को भी स्वच्छ करते हैं ये पौधे..

डीएन ब्यूरो

आज हम आपको उन पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपका घर तो सुंदर बनेगा ही, साथ ही साफ हवा भी मिलेगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास खबर..

पौधे

बढ़ते प्रदूषण में घरों में पौधे लगाना जरूरी है। ये पौधे हवा को भी साफ करते हैं और घर को भी सुंदर बनाते हैं।

ऐरेका पाम

ये पौधा घर को सुंदर चो बनाता ही है, साथ ही हवा से सारी जहरीली पदार्थों को भी दूर करता है।

गुलदाउदी का पौधा

इसे सदाबहार के नाम से भी जानते हैं। घर को आकर्षित बनाने के साथ ही ये पौधा देता है साफ हवा।

गरबेरा डेजी

रासायनिक तत्वों को घर से बाहर निकालने का काम करता है ये पौधा।

मनी प्लांट

मनी प्लांट घर में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाता है।

स्पाइडर प्लांट

दूषित पदार्थों को घर निकालने में मदद करता है।

एलोवेरा

फॉर्मेल्डिहाइड जैसी हानिकारक गैस को आपसे दूर रखता है।








संबंधित समाचार