Site icon Hindi Dynamite News

Accident News: अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा, बोल्डर गिरने से महिला की हुई मौत

अल्मोड़ा जिले में हुए दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident News: अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा, बोल्डर गिरने से महिला की हुई मौत

अल्मोड़ा : जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। देवरापानी निवासी 33 वर्षीय अनीता की एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  शनिवार को अनीता अपने पति चंदन के साथ बाइक से घर लौट रही थी। भिकियासैंण के समीप डिग्री कॉलेज के पास अचानक एक बड़ा पत्थर (बोल्डर) उनकी बाइक पर गिर गया। इस हादसे में अनीता के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि चंदन को भी कई जगह चोटें आईं, जिसमें दो फ्रैक्चर भी शामिल हैं।

समय पर उपचार न मिलने से हालत बिगड़ी

घायल दंपती को पहले पीएचसी भतरौंजखान ले जाया गया, लेकिन वहां कोई एलोपैथिक डॉक्टर नहीं था। इसके बाद उन्हें रामनगर रेफर कर दिया गया। अनीता की हालत गंभीर होने पर उसे काशीपुर और फिर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। सोमवार सुबह इलाज के दौरान अनीता की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर एंबुलेंस और उचित इलाज मिल जाता तो अनीता की जान बच सकती थी। खराब स्वास्थ्य सुविधाओं और बार-बार रेफर किए जाने के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गई।

परिवार का दुख और प्रशासन से अपील

अनीता की मौत से उसका परिवार बेहद दुखी है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों में लोगों की जान बचाई जा सके।

Exit mobile version