सिसवा चीनी मिल पर अलिनेटर लगा, गन्ना पेराई शुरू, किसानों के चेहरे पर छाईं खुशियां

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे स्थित आईपीएल चीनी मिल टारबाइन में तकनीकी खराबी के कारण बंद चल रही थी। मंगलवार को अलिनेटर लगने के बाद मिल को पुनः चालू कर दिया गया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गन्ना पेराई शुरू
गन्ना पेराई शुरू


सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित आईपीएल चीनी मिल में पिछले 28 मार्च से टारबाइन में तकनीकी खराबी होने के कारण चीनी मिल बंद हो गयी थी। जिसके बाद  मंगलवार को चीनी मिल में अलिनेटर लगाने के बाद मिल को चालू कर दिया गया। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे।

इस बारे में गन्ना प्रबंधक कर्मवीर सिंह ने किसानों को इसकी सूचना दी।

उन्होनें कहा कि चीनी मिल चालू हो गई है। उन्होंने कहा कि खेत में पड़े गन्ने की पेराई के बाद ही मिल को बंद किया जाएगा।

वर्ष कुल 64 लाख क्विंटल गन्ना आवंटित है जिसमें  27 लाख छह हजार क्विंटल की पेराई हो चुकी है।

अभी क्षेत्र में तीन लाख क्विंटल गन्ना बचा हुआ है।










संबंधित समाचार