इलाहाबाद: छात्रों ने निकाली स्कूल चलो रैली, बच्चों को स्कूल भेजने की अपील

डीएन संवाददाता

प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने अध्यापकों के संग मिलकर क्षेत्र में स्कूल चलो रैली निकाली, इस रैली के जरिये क्षेत्र के लोगों से अपने नौनिहालों को स्कूल भेजने की अपील की गयी। पूरी खबर..



इलाहाबाद: मेजा के केवटाही गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने स्कूल चलो रैली निकालकर क्षेत्र के लोगों को अपने नौनिहालों को स्कूल भेजने के लिये जागरूक किया। यह रैली क्षेत्र के कई जगहों से होकर गुजरी। स्लोगनों के जरिये लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

बीईओ उरुवा अनिल सिंह ने बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मौजूद शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने रास्ते में मिलने वाले अभिभावकों को स्कूल चलो रैली के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें स्कूलों में अपने बच्चों के नवीन प्रवेश कराए जाने के लिये प्रेरित किया।

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिप्रा प्रधान, जमुना प्रसाद और प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार उपस्थित रहे। 
 










संबंधित समाचार