इलाहाबाद के दलित छात्र दिलीप सरोज हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इलाहाबाद में कानून की पढ़ाई कर रहे दलित छात्र दिलीप सरोज की हत्या के मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी भारतीय रेलवे में टीटीई पद पर कार्यरत था।
इलाहाबाद: कानून की पढ़ाई कर रहे दलित छात्र दिलीप सरोज की हत्या के मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी भारतीय रेलवे में टीटीई पद पर कार्यरत है। पुलिस ने इस वारदात में इस्तेमाल फॉर्चुनर कार को भी बरामद कर लिया है। भारतीय रेलवे ने आरोपी विजय शंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस घटना के बाद से ही विजय शंकर की गिरफ्तारी में जुटी थी।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद के दलित छात्र दिलीप सरोज हत्याकांड पर यूपी पुलिस का अहम बयान
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मामूली विवाद को लेकर पीलीभीत में युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
इलाहाबाद के एक रेस्टोरेंट में मामूली कहासुनी के बाद लाठी,डंडो से लॉ स्टुडेंट दिलीप सरोज को पीटा गया। इसके बाद बुरी तरह से जख्मी दिलीप की रविवार को एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस रेस्टोरेंट के वेटर मुन्ना सिंह चौहान और विजय शंकर सिंह के ड्राइवर समेत तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह की तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की थी। घटना के बाद से ही विजय शंकर फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बदायूं में युवक की सनसनीखेज तरीके से हत्या, पहचान छुपाने के लिये आरोपियों ने कर डाली ये घिनौनी करतूत