इलाहाबाद के दलित छात्र दिलीप सरोज हत्याकांड पर यूपी पुलिस का अहम बयान

यूपी के इलाहाबाद में कानून की पढ़ाई कर रहे दलित छात्र दिलीप सरोज की हत्या के बारे में यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। पढ़ें, पूरी खबर..

Updated : 12 February 2018, 2:35 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के इलाहाबाद में कानून की पढ़ाई कर रहे दलित छात्र दिलीप सरोज की ईंट-पत्थर और डंडों से पीट-पीटकर जघन्य हत्या के बारे में यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा कि यह घटना काफी दुखद है और जालिमों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। 

आनंद कुमार ने कहा कि इलाहाबाद के एक रेस्टोरेंट में मामूली कहासुनी के बाद लाठी, डंडों से लॉ स्टूडेंट दिलीप सरोज को पीटा गया। घायल छात्र दिलीप सरोज की रविवार सुबह एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में घटना की सारी करतूत कैद है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी मुन्ना चौहान को पकड़ा जा चुका है और बचे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जिस होटल में इस घटना को अंजाम दिया गया था उसके मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 

एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। इसके लिए पुलिस छानबीन कर रही है, जल्द ही विजय को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर ली गई है, वह यूपी के सुल्तानपुर का रहने वाला है और भारतीय रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत है।

आंनद कुमार ने कहा कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3-4 टीमें लगी हुई है, उम्मीद है कि आज शाम तक उसकी गिरफ्तारी हो जायेगी।

Published : 
  • 12 February 2018, 2:35 PM IST

Related News

No related posts found.