सहायक शिक्षक भर्ती की CBI जांच की सुनवाई टली, अब अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी

उत्तर प्रदेश में 68500 में सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन महाधिवक्ता न होने के कारण सुनवाई टाल दी गई. अगली सुनवाई अब 27 नवंबर को होगी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2018, 2:55 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में 68500 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश के खिलाफ योगी सरकार की दाखिल विशेष अपील पर सुनवाई टल गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में ये याचिका बुधवार को दाखिल की गई थी। जिस पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से सुनवाई टाल दी गई है। अब अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: शिक्षक भर्ती के उम्मदीवारों पर पुलिस लाठीचार्ज, महिलाएं समेत कई चोटिल 

बच्चों को पढ़ाते शिक्षक

राज्य सरकार ने विशेष अपील कर मांग की है कि एकल पीठ के इस आदेश को निरस्त किया जाए। बता दें प्रदेश में 68,500 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में पिछली एक नवंबर को एकल पीठ ने फैसला सुनाते हुए पूरी चयन प्रक्रिया को सीबीआई जांच के आदेश दिये थे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज से शिक्षकों में आक्रोश, जगह-जगह विरोध 

न्यायालय ने कहा है कि यह CBI को 6 महीने में पूरी करनी होगी। न्यायालय ने अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका की सीबीआई जांच कराने से पहले महाधिवक्ता से पूछा था कि राज्य सरकार इस मामले की सीबीआई जांच कराने को तैयार है या नहीं। जिस पर महाधिवक्ता द्वारा सरकार की ओर से सीबीआई जांच से इनकार कर दिया गया था।