हाईकोर्ट ने गोरखपुर त्रासदी पर राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
गोरखपुर मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने राज्य सरकार से मामले की रिपोर्ट मांगी है।
इलाहाबाद: गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई 30 बच्चों की मौत के मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई शुरु हुई। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मामले की रिपोर्ट तलब की है। हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी।
यह भी पढ़ें |
सपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव, पुलिस से झड़प
सुप्रीम कोर्ट में हुई थी याचिका दायर
गोरखपुर मामले में याचिककर्ताओं ने सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुये अपील की थी सुप्रीम कोर्ट खुद इस मामले को संज्ञान में ले। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने के लिए कहा था। आज इस मसले पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुये राज्य सरकार से मामले की रिपोर्ट तलब की है।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी को दिखाये काले झंडे
क्या था मामला
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी के कारण 30 बच्चों की मौत हो गई थी। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अभी तक यही दावा कर रहे हैं कि बच्चों की मौत आक्सीजन की कमी के कारण नहीं बल्कि इन्सेफेलाइटिस नाम की बीमारी से हुई है।