देश भर में ड़ाक घरों के सभी खाते होंगे ऑनलाइन, बनेगा डिजिटल नेटवर्क

डीएन ब्यूरो

देश भर के पोस्ट ऑफिसों के सभी अकाउंट मई से ऑनलाइन कर दिए जाएगें, जिससे सभी खाता धारकों को कई तरह की ऑनलाइन सुविधाएं मिलेंगी। पूरी खबर..

 फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: देश भर के पोस्ट ऑफिस के अकाउंट होल्डर्स के लिये यह खबर राहत देने वाली है। मई माह से पोस्ट ऑफिस के अकाउंट ऑनलाइन कर दिए जाएगें जिससे सभी खाता धारक ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले पायेंगें। भारत सरकार ने पोस्ट ऑफिस अकाउंट्स को इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) से लिंक करने की अनुमति दे दी है।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

सरकार के इस कदम से देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क भी बनेगा, क्योंकि IPPB से लिंक करने की अनुमति मिलने से अब पोस्ट ऑफिस के खाताधारक भी ऑनलाइन अपने अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर पाएंगे। भारतीय डाक ने अहम बैंकिंग सर्विसेज की शुरुआत तो कर दी है लेकिन अभी पैसा ट्रांसफर केवल पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक अकाउंट्स में ही हो सकता है।

यह भी पढ़ें | दसवीं पास के लिए इस बड़ी कंपनी में निकली हैं बंपर नौकरियाँ

भारतीय डाक कि मई से भारतीय डाक सभी खाताधारकों को इस सुविधा का लाभ उठाने का मौका देगा। यह सर्विस पूरी तरह से वैकल्पिक है, अगर पोस्ट ऑफिस खाता धारक इसे अपनाना चाहेंगे तो उनके खाते को IPPB से लिंक कर दिया जाएगा।
 










संबंधित समाचार