India China Border: चीन विवाद पर सर्वदलीय बैठक आज, मौजूदा हालात पर होगी चर्चा

डीएन ब्यूरो

चीन और भारत के बीच चल रहे खूनी संघर्ष के कारण पूरा देश गुस्से में है। इस संघर्ष में 20 जवानों के शहीद होने के बाद हर तरफ आक्रोश है। इस बीच आज पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें कई लोग शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः गलवान घाटी पर चीन और भारत के बीच चल रहे विवाद के कारण देश के लोगों में काफी गुस्सा है। लोग जगह-जगह पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला चला कर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं। 

चीन विवाद को लेकर चर्चा करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें राजनीतिक दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे। कोरोना वायरस के कारण ये बैठक वर्चुअल तरीके से की जाएगी। ये बैठक शाम को पांच बजे होगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत कई दिग्गज नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

इस बैठक में कुल 17 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि 15 जून की रात गलवान घाटी के पास भारतीय जवान और चीनी सैनिकों हिंसक झड़प हुई और भारत के 20 जवान शहीद हो गए।










संबंधित समाचार