

बिहार के अररिया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है।जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया है।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अररिया: बिहार के अररिया जिले से एक शर्मनाक घटना का मामला सामने आया है। ये मामला शुक्रवार का बतााय जा रहा है। जहां शादी का धोखा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया । आरोपी युवक ने शादी के पहले लड़की के परिवार से मिलने के बहाने उसे एक बांध पर बुलाया और वहां से जबरन उसे खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब नाबालिग ने दुष्कर्म से बचने की कोशिस की, तो उसका पैर एक खूंटी से टकरा गया, जिससे वह गिर गई और उसके माथे पर चोट लग गई। जिसके बाद गंभीर हालत में नाबालिग किसी तरह अपने घर पहुंची और अपनी माँ को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद, पीड़िता की माँ ने फारबिसगंज थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पीडिता के माँ ने चौकाने वाली बातें बताईं
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अरबाज पिछले एक साल से उनकी बेटी के संपर्क में था। घटना के दिन, उसने लड़की को गांव के बांध पर बुलाया और फिर वहां से जबरन खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
जैसे ही पीड़िता ने भागने की कोशिश की, वह खूंटी से टकराकर गिर गई और उसे गंभीर चोटें आईं। जब वह अपने घर पहुंची, तो उसने अपनी माँ को सारी बात बताई, जिसके बाद माँ ने तुरंत उसे फारबिसगंज रेफरल अस्पताल ले जाने की कोशिश की। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अस्पताल प्रशासन ने कहा कि वहां कोई महिला डॉक्टर नहीं है, जिसके चलते उन्हें पीड़िता को एडमिट नहीं किया गया।
पुलिस अस्पताल पहुंची घटना का जायजा लेने के लिए
पीड़िता के परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए। सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 एवं नगर थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर कार्यावाही शुरु की
सदर अस्पताल में ही महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान को दर्ज किया और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़िता की स्थिति को समझा, उसके बयान को सुनकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।