Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह, दिया खास संदेश

फतेहपुर के भिटौरा रोड स्थित शंकर श्रीमाली के आवास पर होली मिलन का खास कार्यक्रम रखा गया। जिसमे कई लोगों शामिल हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह, दिया खास संदेश

फतेहपुर: अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा की जिला इकाई द्वारा फतेहपुर में भिटौरा रोड स्थित शंकर श्रीमाली के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ललित श्रीमाली ने की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम में ललित श्रीमाली ने सभी सदस्यों को गले लगाकर और गुलाल व रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें सभी लोग अपने गिले-शिकवे भूलकर प्रेम और सौहार्द के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं।

इस दौरान खागा तहसील अध्यक्ष प्रमोद श्रीमाली को तहसील की जिम्मेदारी दी गई, जो संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर विनोद श्रीमाली, जिला मंत्री कामता प्रसाद श्रीमाली, रविकरन, रामकरन, अवधेश, शिवशंकर, श्रीराम, अशोक कुमार, रामचंद्र सैनी व मीडिया प्रभारी समेत महासभा के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। सभी ने प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश दिया और एकजुट रहने का संकल्प लिया।

Exit mobile version