

कोरोना महामारी के खिलाफ अहम भूमिका निभा रहे कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का निर्णय लिया जायेगा। श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली द्वारा इन वॉरियर्स का सम्मान किया जायेगा। पढें, पूरी खबर..
अलवरः जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने समेत लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन कराने का दायित्व सम्भाल रहे उन लोगों को सम्मानित किया जायेगा, जो कोरोना कर्मवीर योद्धा के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। कोरोना महामारी के प्रति आमजन को जागरूक करने वाले सभी व्यक्तियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली द्वारा किया जायेगा।
श्रम राज्य मंत्री जूली ने कहा कि कोविड-19 विश्वव्यापी आपदा है, जिसने असमय ही कई लोगों की जिंदगी छीन ली और अर्थव्यवस्था सहित सामाजिक व्यवस्थाओं को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। इस महामारी में सभी वर्गों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संकट की विपरीत परिस्थितियों में भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए हमारे चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी बिना डरे कोरोना रोगियों का नियमित रूप से उपचार करने में दिन रात जुटे हुए हैं।
अवरोधक हटाने के आदेश
दूसरी ओर श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने काठूवास ढाणी की ओर जाने वाले आम रास्ते में रेलवे एवं कॉनकर कंटेनर डिपो द्वारा अवरोधक लगाये जाने का मामले को भी गमभीरता से लिया। अव अवरोधक लगाये जाने से इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो जाता है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस पर श्रम मंत्री ने उक्त समस्या के निराकरण के लिए एसडीएम और तहसीलदार को तुरंत मौके पर बुलाकर रास्ता खुलवाने और अवरोधक को हटवाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने रीको के उच्च अधिकारियों से उक्त मामले में बातचीत कर अवरोधक को हटवाकर मार्ग को आवागमन के लिए पहले की तरह खोलने को कहा।
No related posts found.