

उत्तर प्रदेश में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अलीगढ़ में एक मासूम संग हैवानियत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन दरिंदों ने एक नाबालिग लड़की संग गैंगरेप की घिनौनी हरकत की। पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अलीगढ़ में एक मासूम संग हैवानियत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन दरिंदे एक नाबालिग लड़की को उठाकर सरसों के खेत में ले गये और वहां मासूम के साथ गैंगरेप की घिनौनी हरकत की। नाबालिग लड़की संग दुष्कर्म के तीनों आरोपी उसी गांव के रहने वाले हैं, जो घटना के बाद से फरार है।
पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। महिला पुलिस ने किशोरी से पूछताछ के बाद डाक्टरी परीक्षण के लिए अलीगढ़ भेज दिया है।
सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। सोमवार सुबह 9:00 बजे गांव की 14 साल की लड़की खेतों में गोबर डालने गई थी। घात लगाये बैठे तीन आरोपियों ने वापस आते समय किशोरी को खींचा और उसे उठाकर सरसों के खेत ले गए, जहां लड़की संग दुष्कर्म किया गया। लड़की का शोर सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक तीनों युवक मौके से फरार हो गये। पीड़िता के पिता ने ग्रामीणों के साथ सीओ विकास कुमार को मामले की जानकारी देते हुए थाने में तहरीर दी। रेप की इस वारदात से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।
पीड़िता के चाचा के मुताबिक 14 वर्षीय किशोरी जंगल से गोबर डालकर घर लौट रही थी, तभी गांव के ही युवक सौरभ अपने दो अन्य साथियों के साथ किशोरी को सरसों के खेत मे खींचकर ले गया। सौरभ ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। इस घटना में दो अन्य युवक भी उस समय सौरभ के साथ मौजूद थे।
Minor girl allegedly gang-raped in Aligarh
"We got to know of incident yesterday. The girl's family members said when she went out on the field, she was raped by three assailants. Police has registered an FIR & attempts are being made to arrest the three accused," says police pic.twitter.com/0cpr3mh8dV
— ANI UP (@ANINewsUP) February 2, 2021
एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि थाना खैर इलाके में एक किशोरी के साथ तीन युवकों द्वारा दुराचार करने की सूचना मिली थी। पुलिस द्वारा गांव में पहुंचकर मामले को लेकर जांच पड़ताल की गई। ग्रामीणों ने बताया गया कि गांव के ही तीन युवकों ने लड़की के साथ गलत काम किया। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।