

अलीगढ़ इगलास से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में उनके साथ मारपीट की गयी और कपड़े फाड़े गये। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..
अलीगढ़: अलीगढ़ इगलास से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकुमार ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। एमएलए ने पुलिस पर उनके साथ थाने के अंदर मारपीट और वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस पर विधायक के इस आरोप के बाद थाने में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गये और उन्होंने थाने के घेराव कर लिया। मामला बिगड़ता देख थाने के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।
भाजपा विधायक राजकुमार का कहना है कि गोंडा थाने के तीन दरोगाओं ने उनको थाने के अंदर पीटा और बदसलूकी की। इस दौरान पुलिस ने उनके कपड़े तक फाड़ दिए। विधायक के मुताबिक इस दौरान उनके साथ उनके एक सहयोगी भी थे, पुलिस ने सहयोगी के साथ भी मारपीट की।
विधायक का कहना है कि वह एबीवीपी के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट प्रकरण के संबंध में बातचीत के लिये थाने गये थे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता भी उनके साथ थे। लेकिन यह बातचीत मारपीट में बदल गयी। इसके लिये उन्होंने पुलिस को दोषी माना है।
जैसे ही भाजपा विधायक ने मारपीट की बात कही, वैसे ही वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और थाने को घेर लिया। मामला बढ़ता देख कई थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई हैं। वहां का माहौल तनावपूर्ण बताया जाता है।
No related posts found.