UP: अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, कई गंभीर, CM योगी ने दिये आरोपियों पर NSA लगाने के आदेश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में फिर एक बार जहरीली शराब पीने से बड़ संख्या में मौत का मामला सामने आया है। अलीगढ में जहरीली शराब के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जहरीली शराब से मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप (फाइल फोटो)
जहरीली शराब से मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप (फाइल फोटो)


अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब का तांडव सामने आया है। अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से कम से कम 8 से लोगों की मौत हो गई, मृतकों की संख्या बढने का अंदेशा जताया जा रहा है। मौतों के अलावा  एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर मरीजों का इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के आदेश दिये हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने के निर्देश दिये गये हैं। जहरीली शराब से मौतों के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

सीएम योगी द्वारा इस घटना में शामिल पर तत्काल एनएसए की कार्रवाई के आदेश के बाद जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, आबकारी अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। मामले की जांच की जा रही है। अफसरों ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीर लोगों को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है।

जहरीली शराब पीने से मौत का ये बड़ा मामा अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ का है। बताया जाता है कि गांव के कुछ लोगों ने गांव के पास स्थिति ठेके से शराब खरीदकर पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। जहरीली शराब पीने वालों में अब तक कुल आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के दो ट्रक ड्राइवर भी है।

गांव में जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों में भारी गुस्सा बताया जाता है। अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि अभी तक 7 लोगों की मौत हुई है, मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी निकल कर आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस-प्रशासन की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने  शराब के ठेके को अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने शराब ठेका के खिलाफ हंगामा करने की भी खबर सामने आ रही है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल मौजूद है।










संबंधित समाचार