महराजगंज में अलर्ट जारी, गाजीपुर हादसे के बाद जागा विभाग, इंजीनियरों से मांगी ये बड़ी डिटेल

गाजीपुर में बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 10 बारातियों की मृत्यु हो गई थी। इसको लेकर जनपद में बिजली विभाग के आला अधिकारी ने अपने पदस्थ जिम्मेदारों को अलर्ट जारी कर दिए हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2024, 3:40 PM IST
google-preferred

महराजगंजः गाजीपुर में 11 फरवरी को बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर10 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसको लेकर जनपद के विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सभी जेई को गाइड लाइन जारी की है। जिसमें सड़कों पर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के ढीले तारों की डिटेल लिखित मांगी गई है। 

यह दिए गए निर्देश
एसडीओ महराजगंज कृष्णानंद कुमार ने बताया कि बस, ट्रक या अन्य बडे वाहनों की आवाजाही वाले मार्गों पर लटक रहे हाईटेंशन तार की लिखित डिटेल मांगी गई है। जमीन से कितने फिट पर हाईटेंशन तार लगे हैं, क्या इसे और ऊपर किया जा सकता है, आदि डिटेल संबंधित क्षेत्रों के जेई को शाम तक उपलब्ध कराने को कहा गया है। 

यहां ढीले पडे हाइटेंशन तार
चौक, हनुमानगढी, बस स्टेशन मार्ग समेत तमाम स्थानों पर हाईटेंशन बिजली के तार लटक रहे हैं। ऐसे भारी व ओवरलोडिंग वाहनों की आवाजाही शाम से देर रात तक इन मार्गों पर होती है। 

No related posts found.