अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ का शानदार ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर को देखकर आपके अंदर देशभक्ति की भावना जाग उठेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 June 2018, 10:46 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर को देखकर आपके अंदर में देशभक्ति का भाव जग जाएगी। 

'गोल्ड' में अक्षय कुमार एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं जिसने ओलंपिक में भारत को अपना पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। रिलीज होते ही यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

 

इस ट्रेलर को अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है साथ ही कैप्शन में लिखा है 'वो ख़्वाब जिसने हमारे पूरे देश को एक साथ जोड़ दिया, देखिए भारत टीम की यह कहानी गोल्ड में। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय, विनीत कुमार, अमित साध अहम किरदार में है। रीमा कागती  के डायरेक्शन में बनी यह मूवी 5 अगस्त 2018 को रिलीज होगी।

No related posts found.