

सपा नेता आजम खां के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच को लेकर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच को लेकर आयकर विभाग द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। आईटी विभाग की इस छापेमारी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अखिलेश ने इस छापेमारी को लेकर सरकार पर निशान साधा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोश मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा है कि ‘सरकार जितनी कमज़ोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे।‘
सरकार जितनी कमज़ोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 13, 2023
बता दें कि आयकर विभाग ने बुधवार सुबह आजम खां के खिलाफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। छापेमारी में क्या कुछ सामने आया, अभी तक यह जानकारी नहीं है।
जनाब आज़म ख़ान साहब सच की आवाज़ हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी, तालीम-शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया।
आज़म साहब सदैव फ़िरक़ापरस्त ताक़तों से लड़ते रहे हैं। आज उनकी आवाज़ के साथ हम सब एकजुट होकर खड़े हैं।
भाजपा सरकार तानाशाही एवं केन्द्रीय एजेंसियों का…
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 13, 2023
आयकर विभाग द्वारा आजम खां के गृह जनपद रामपुर के अलावा सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी अभियान चलाया गया है।
No related posts found.