आजम खां के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

डीएन ब्यूरो

सपा नेता आजम खां के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच को लेकर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव, अध्यक्ष, सपा
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, सपा


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच को लेकर आयकर विभाग द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। आईटी विभाग की इस छापेमारी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अखिलेश ने इस छापेमारी को लेकर सरकार पर निशान साधा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोश मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा है कि ‘सरकार जितनी कमज़ोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे।‘ 

बता दें कि आयकर विभाग ने बुधवार सुबह आजम खां के खिलाफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। छापेमारी में क्या कुछ सामने आया, अभी तक यह जानकारी नहीं है। 

आयकर विभाग द्वारा आजम खां के गृह जनपद रामपुर के अलावा सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी अभियान चलाया गया है। 










संबंधित समाचार