

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्मयंत्री अखिलेश यादव को मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर उस समय रोक दिया गया जब वह प्रयागराज जा रहे थे। सपा प्रमुख को युनिवर्सिटी में आने पर विरोध का ऐलान किये जाने से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्मयंत्री अखिलेश यादव को मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर उस समय रोक दिया गया जब वह प्रयागराज जा रहे थे। सपा प्रमुख को युनिवर्सिटी में आने पर विरोध का ऐलान किये जाने से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है। pic.twitter.com/151IwzPl1t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
हंगामे की आशंका की वजह से ही युनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है। युनिवर्सिटी प्रशासन ने अखिलेश के कार्यक्रम को मंजूरी भी नहीं दी है। आज अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए जाना था। जैसे ही अखिलश लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज जाने के लिए अपने चार्टर्ड प्लेन में सवार होने जा रहे थे। तभी उनके प्लेन को रोक दिया गया।
No related posts found.