लखनऊ में अखिलेश यादव बोले- पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हक पर डाका डाल रही भाजपा सरकार

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी ऑफिस में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और भाजपा सरकार पर हमला बोला। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पार्टी ऑफिस में प्रेस वार्ता करते अखिलेश यादव
पार्टी ऑफिस में प्रेस वार्ता करते अखिलेश यादव


लखनऊ: यूपी में आरक्षण के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी ऑफिस में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने राज्य की भाजपा सरकार पर राज्य में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों का हक मारने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को सामाजिक न्याय का दुश्मन बताया। इस मौके पर अयोध्या से आये व्यापारियों ने भी अपनी पीड़ा सुनाई।

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार दलितों, वंचितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों की अनदेखा कर रही है। उनका हक मारा जा रहा है। यूपी जो नियुक्तियां की गई हैं और हो रही है, उनमें दलितों और पिछड़ों को अनदेखा किया जा रहा है। भाजपा सरकार सामाजिक न्याय की दुश्मन है। 

अखिलेश यादव ने फिर एक बार साफ किया कि जहां तक जनगणना की सवाल है तो समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार जातीय जनगणना कराये। ताकि हर किसी को हक और सम्मान मिले। उन्होने आरक्षण को लेकर कहा कि यूपी में सरकार अलग से सत्र बुलाये और विधानसभा में आरक्षण पर चर्चा कराये। 

अखिलेश यादव ने कहा कि आरक्षण को लेकर समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिये हैं, आखिर यूपी सरकार ने उनका पालन क्यों नहीं किया? सरकार चुनाव से क्यों भाग रही है। सरकार नहीं चाहती है कि पिछड़ों को उनका वाजिब हक मिले। 

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश में भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करने पर तुली है। लेकिन गुजरात में सरकार कारोबार और व्यापार में विशेष आरक्षण दे रही है। ये सरकार की कौन सी नीति है, इसे समझना होगा।  










संबंधित समाचार