Lucknow Custodial Death: लखनऊ में हिरासत में मौत पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- थानों का नाम अत्याचार गृह हो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत को लेकर अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर बड़ा निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 October 2024, 4:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट पुलिस थाने (Chinhat Police Station) में शनिवार को पुलिस हिरासत (Police Custody) में एक युवक की मौत (Dead) का मामला सुर्खियों में बना हुआ है।  पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर पुलिस महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है। अब इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर यूपी सरकार और शासन को अपने निशाने पर लिया। अखिलेश ने कहा कि सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर रविवार दोपहर को अपनी एक पोस्ट के जरिये इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। अखिलेश यादव ने कहा कि  “उत्तर प्रदेश की राजधानी में पिछले 16 दिनों में पुलिस ‘हिरासत में मौत (हत्या पढ़ा जाए)’ का दूसरा समाचार मिला है।“
अखिलेश ने आगे लिखा कि “नाम बदलने में माहिर सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए। पीड़ित परिवार की हर माँग पूरी की जाए, हम उनके साथ हैं।“

लखनऊ में पुलिस हिरासत में मृतक युवक की पहचान मोहित पांडे के तौर पर हुई है। शुक्रवार को बच्चों के झगड़े में विवाद के बाद पुलिस ने मोहित पांडे (Mohit Pandey) और उनके भाई शोभाराम को हिरासत में लिया था। शनिवार को कोर्ट ले जाने के दौरान मोहित की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। 

मोहित के पीड़ित  परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

Published : 
  • 27 October 2024, 4:37 PM IST