अखिलानंद के हत्यारोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

कोतवाली पुलिस ने बुधवार को धनेवा-धनेई निवासी अखिलानंद पांडेय की हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर

Updated : 8 February 2023, 5:11 PM IST
google-preferred

महराजगंजः धनेवा-धनेई निवासी अखिलानंद पांडेय पुत्र स्व, जटाशंकर पांडेय की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह खुलासा बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डा, कौस्तुभ ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से पहचान पत्र, कुछ नकदी व एक अदद मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का थाना घुघली क्षेत्र के ग्रामसभा लालपुर निवासी जब्बार पुत्र अजीज का बताया गया है। 

हत्यारोपी के पास से बरमाद सामग्री 

एसपी ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को धनेवा-धनेई टोला सुकठिया के पोखरे के पास कच्ची सड़क पर अखिलानंद पांडेय का शव बरामद किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त ने इनकी हत्या कर लाश को फेंक दिया था। मृतक के बड़े भाई सच्चिदानंद पांडेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। बुधवार को हत्यारोपी जब्बार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Published : 
  • 8 February 2023, 5:11 PM IST

Related News

No related posts found.