लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अजित पवार का बड़ा बयान, बताईं ये प्राथमिकताएं

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य और देश में अधिकतम सीट जीते। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने  कहा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा


ठाणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य और देश में अधिकतम सीट जीते।

वह यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | मुंबई सुरक्षा को लेकर फडणवीस का बयान,जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अजित पवार और उनकी पार्टी राकांपा के आठ विधायक दो जुलाई को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शामिल हो गए थे।

पवार ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “राजग की पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य और देश में अधिक से अधिक सीट जीते। गठबंधन के सहयोगी फिलहाल सिर्फ इसी पर काम कर रहे हैं। उसके बाद वे अपना ध्यान (अक्टूबर/नवंबर 2024 में होने वाले) राज्य विधानसभा चुनावों पर लगाएंगे।”

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बीच अजित पवार ने किए ताबड़तोड़ Tweet, लिखा- मैं एनसीपी में...










संबंधित समाचार