नवंबर 2024 में रिलीज होगी अजय देवगन की ‘रेड 2’

अभिनेता अजय देवगन 2018 की अपनी हिट फिल्म रेड के सीक्वल में दिखाई देंगे । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 January 2024, 5:36 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेता अजय देवगन 2018 की अपनी हिट फिल्म 'रेड' के सीक्वल में दिखाई देंगे । निर्माताओं ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

रेड के सीक्वल 'रेड 2' का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं। रेड का निर्देशन भी गुप्ता ने ही किया था। इस फिल्म में अजय देवगन आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 'रेड 2' का निर्माण शुरु हो गया है, जो क्रमशः भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियोज़ के बैनर तले किया जा रहा है।

यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी घोषणा की।

फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है और इसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बड़े पैमाने पर फिल्माया जाएगा।

Published : 
  • 6 January 2024, 5:36 PM IST

Related News

No related posts found.