कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल आतंकी जहूर मिस्त्री की कराची में गोली मारकर हत्या

इंडियन एयरलाइन्स की फाइल्ट का अपहरण कर कंधार ले जाने वाले आतंकी जहूर मिस्त्री हत्या कर दी गई है। दो हमलावर ने जहूर मिस्त्री की गोली मार कर मौत के घाट उतारा। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़े पूरी खबर

Updated : 8 March 2022, 11:26 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इंडियन एयरलाइन्स की फाइल्ट- IC-814 का अपहरण कर उसे कंधार ले जाने वाले आतंकवादी जहूर मिस्त्री की हत्या हो कर दी गई है। दो हमलावारों ने गोली मारकर उसे मौत के घात उतार दिया। खबरों के मुताबिक उसकी हत्या 1 मार्च को हुई है।

बता दें कि इंडियन एयरलाइन्स के IC-814 प्लेन को हाईजेक करने में जहूर मिस्त्री के साथ पांच लोग और शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के कराची में जहूर मिस्त्री पिछले कई सालों से अपनी पहचान बदल कर जाहिद अखुंद के नाम से रह रहा था। कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल जाहिद अखुंद क्रिसेंट फर्नीचर का मालिक था और कराची में अख्तर कॉलोनी के अंदर रहता था।

खबरों के मुताबिक दो हथियारबंद हमलावर बाइक पर सवार हो कर अख्तर कॉलोनी के अंदर आए और जहूर मिस्त्री को गोली मारकर वहां से भाग गए।

इस हत्या की जानकारी पाकिस्तान की स्थानीय न्यूज़ एजेंसी जियो ने दी है। लेकिन न्यूज़ एजेंसी ने ना जहूर मिस्त्री का नाम लिया और ना ही कही रिपोर्ट में जहूर मिस्त्री का नाम का जिक्र किया। न्यूज़ एजेंसी ने जहूर मिस्त्री की आतंकी गतिविधियों के बारे में कोई बात नहीं की। पाकिस्तान में इस हत्या को केवल एक व्यपारी की हत्या के तौर दिखाया जा रहा है।

Published : 
  • 8 March 2022, 11:26 AM IST