वायुसेना प्रमुख ने दी रक्षा उद्योग को लेकर बड़ी सलाह, जानिए क्या कहा

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने कहा कि भारतीय रक्षा उद्योग को उन्नत निर्देशित ऊर्जा और हाइपरसोनिक हथियारों पर काम करने की जरूरत है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 March 2023, 1:14 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने कहा कि भारतीय रक्षा उद्योग को उन्नत निर्देशित ऊर्जा और हाइपरसोनिक हथियारों पर काम करने की जरूरत है।

चौधरी ने साथ ही यह भी कहा कि भारतीय वायुसेना के लिए 'एयरोस्पेस फोर्स' बनने का समय आ गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 'पीएचडीसीसीआई डीईएफ एक्स टेक इंडिया 2023' में उद्घाटन भाषण देते हुए उन्होंने भविष्य की तकनीकों को अपनाने पर भी जोर दिया और कहा कि भविष्य में युद्ध जमीन, हवा और समुद्र के साथ-साथ अंतरिक्ष में भी लड़े जाएंगे।

भारतीय वायुसेना प्रमुख ने कहा कि देश जब आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तो उसके हथियार अलग होंगे। उन्होंने कहा कि निर्देशित ऊर्जा और हाइपरसोनिक हथियारों जैसे हथियारों का पहले ही अन्य देशों द्वारा 'परीक्षण और उपयोग' किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘(देश की आजादी के) 100 साल होने पर भारत के हथियार (देश की आजादी के ) 75 के दौर के भारत के हथियारों से बहुत अलग दिखेंगे। निर्देशित ऊर्जा हथियार (डीईडब्ल्यू) और हाइपरसोनिक हथियारों का पहले ही परीक्षण और उपयोग किया गया है। डीईडब्ल्यू, विशेष रूप से लेजर, पारंपरिक हथियारों पर महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करते हैं।’’

वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारे रक्षा उद्योगों को इन हथियारों के विकास को आगे बढ़ाने की जरूरत है और वांछित मारक क्षमता और सटीकता प्राप्त करने के लिए उन्हें हवाई ‘प्लेटफॉर्म’ पर एकीकृत करने की भी जरूरत है।’’

Published : 
  • 22 March 2023, 1:14 PM IST

Related News

No related posts found.