AIIMS Assault Video : नशे की हालत में युवकों ने AIIMS अस्पताल के गार्ड के साथ की मारपीट, फिर चढाया ऑटो

AIIMS अस्पताल के एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। युवकों ने गार्ड पर ऑटो भी चढ़ाया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2024, 12:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भोपाल में स्थित एम्स अस्पताल में युवकों ने शराब के नशे में एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की। युवकों ने गार्ड पर ऑटो भी चढ़ाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक युवक  नशे में धुत होकर अस्पताल में अपना इलाज कराने आए थे।

यह भी पढ़ें: Bhopal College: मध्यप्रदेश सरकार खोलेगी 11 आयुर्वेद कॉलेज, जानिए कब से शुरू होंगे एडमिशन

इस दौरान जब गार्ड ने उन्हें समझाया कि उनका इलाज ओपीडी में नहीं ट्रामा सेंटर में होगा। इस बात पर युवकों ने AIIMS अस्पताल में जमकर हंगामा किया है।

युवकों ने शराब के नशे की हालत में एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की और उस पर ऑटो रिक्शा भी चढ़ा दिया। इस घटना में युवकों के साथ-साथ एक युवती और महिला भी मौजूद थी। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।