आगरा: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल
आगरा में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये हैं। पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है।
आगरा: बुधवार को आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल हो गये हैं। इन घायल बदमाशों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस बदमाश के पास से 315 बोर के तमंचे मिले हैं। बदमाशों के गाड़ी से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बस हाइजैक मामले के मास्टरमाइंड को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
क्या है पूरा मामला
चेकिंग अभियान के दौरान जब पुलिस ने स्कोर्पियो गाड़ी में जा रहे बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में बैठे दोनों बदमाश भाग निकले। अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शूरू कर दी।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: व्यापारी की हत्या में वांछित बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस कर्मी को लगी गोली, दो फरार
उसके बाद फिर पुलिस ने भी उन बदमाशों पर फायरिंग की। दोनों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ चलती रही। इस मुठभेड़ में पुलिस की फायिरिंग के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई जिससे वह वहीं पर गिर गया। उसके बाद पुलिस ने उन बदमाशों को वहां के मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया।