आगरा: लापता बच्चे की अपहरण के बाद हत्या, भूसे के ढेर में मिला शव, क्षेत्र में तनाव के बाद पुलिस फोर्स तैनात

डीएन ब्यूरो

आगरा में दो दिन से लापता आठ साल के बच्चे का शव भूसे के ढ़ेर से बरामद कर लिया गया। बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी। इस घटना से क्षेत्र में भारी तनाव है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में भारी तनाव
बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में भारी तनाव


आगरा: यहां दो दिन से लापता एक आठ साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चे का शव आज सुबह भूसे के ढ़ेर से बरामद किया गया। बच्चे का शव बरामद होने से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। क्षेत्र में बढ़ते तनाक के बीच यहां भारी पुलिस फोर्स का तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक एत्मादपुर के धौर्रा में मंगलवार दोपहर को  रघुनाथ सिंह यादव का आठ वर्षीय पुत्र उपदेश उर्फ भुल्ला खेलते-खेलते लापता हो गया था। परिजनों समेत आसपास के लोगों द्वारा उसकी चारों तरफ तलाश की गयी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने थाने जाकर पुलिस को मामले की सूचना दी। लेकिन पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई।

यह भी पढ़ें | Triple Murder: आगरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, घर में मिले मां-बाप और बेटे के अधजले शव, क्षेत्र में दहशत

बताया जाता है कि स्थानीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने बुधवार को इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद भी पुलिस उचित खोजबीन करने में असफल रही।

गुरुवार सुबह लापता बच्चे का शव घर के पास मौजूद एक भूसे के ढेर में दबा मिला। रघुनाथ के पड़ोसी की पत्नी ने भैंसों के बाड़े से भूसा निकालने के दौरान बालक का शव देखा। शव देखकर वहां चीख-पुकार मच गयी। रघुनाथ समेत उनके परिजन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बच्चे का शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें | कानपुर: हाईवे के किनारे संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पड़ोस के एक युवक पर उपदेश की हत्या का शक जताया जा रहा है। जिसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश है और क्षेत्र में भारी तनाव पसर गया है। तनाव को देखते हुए वहां भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। 










संबंधित समाचार