महराजगंज में सामूहिक शादियों का लक्ष्य तय, जानिये कितने आवेदन मिले

महराजगंज जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाली शादियों का लक्ष्य तय कर दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2024, 1:14 PM IST
google-preferred

महराजगंजः वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत जनपद को 2252 शादियां कराने का लक्ष्य दिया गया है। समाज कल्याण विभाग को अब तक केवल 260 आवेदन ही मिले हैं।

नवंबर माह में शादियों का आयोजन पांचों विधानसभाओं में विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

समाज कल्याण अधिकारी

बोले अधिकारी
इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि नवंबर में होने वाले मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत विवाहों की कागजी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

आर्थिक मदद कन्या के खाते में

इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी को 51 हजार रूपए की दर से भुगतान किया जाता है, जिसमें 35 हजार रूपए की आर्थिक मदद कन्या के खाते में दिया जाता है। जबकि 10 हजार रूपए की वैवाहिक सामग्री वर-वधु को दी जाती है।

इसके अलावा 6 हजार रुपए प्रति लाभार्थी के पैसों से ही आयोजन संपन्न कराया जाता है।