वाराणसी पुल हादसे के बाद सेतू निगम और ट्रैफिक पुलिस आपस में भिड़े, एक-दूसरे को ठहराया जिम्मेदार

डीएन संवाददाता

वाराणसी पुल हादसे का जिम्मेदार कौन है.. इस सवाल का जवाब जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ढ़ूंढ़ने निकली तो फौरी तौर पर पुलिस विभाग औऱ सेतू निगम के अफसर आपस में भिड़ते और अपना पल्ला झाड़ते नजर आय़े। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव की रिपोर्ट..

गिरा फ्लाईओवर का हिस्सा
गिरा फ्लाईओवर का हिस्सा


वाराणसी: जिले में मंगलवार को निर्माणाधीन चौकाघाट फ्लाईओवर के बीम के अचानक गिरने से हुए हादसे के बाद से पुलिस प्रशासन और राज्य सेतू निगम के परियोजना प्रबंधक के बीच आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया है। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक केआर सूदन ने इस हादसे को लेकर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी पुल हादसा: चीफ मैनेजर सहित चार सस्पेंड, तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित

सूदन का कहना है कि पुलिस प्रशासन से कई बार ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर कहा गया था लेकिन इस के बाद भी प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। नियम के अनुसार, जहां भी पुल निर्माण का काम होता है वहां पर ट्रैफिक को रोक दिया जाता है लेकिन कई बार कहने के बाद भी यातायात को नही रोका गया।

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: बनारस में मोदी की प्रतिष्ठा दांव पर

यह भी पढ़ें: वाराणसी पुल हादसे में मृतकों व घायलों की सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर

उधर इस बारे में ट्रैफिक विभाग का कहना है कि इस हादसे के लिए सेतू निगम जिम्मेदार है।

जहां पर निर्माण कराया जा रहा है वहां से मलबे को नही हटाया जा रहा था इससे ट्रैफिक संचालन में बाधा आ रही थी। उच्च अफसरों से भी मलबा हटाने को कहा गया लेकिन किसी ने एक भी नही सुनी।

यह भी पढ़ें | वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो

 










संबंधित समाचार