वाराणसी पुल हादसा: चीफ मैनेजर सहित चार सस्पेंड, तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुल गिरने से हुये हादसे के बाद यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए चीफ मैनेजर समेत चार लोगों को सस्पेंड कर दिया है। पूरी खबर..

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


वाराणसी: सिगरा क्षेत्र में कैंट रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार की शाम निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में 18 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग जख्मी हो गये थे। इस घटना के बाद यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए चीफ मैनेजर समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बहुत बड़ा हादसा, पुल गिरने से 24 से अधिक मरे, बड़ी संख्या में लोग दबे

यूपी सरकार ने लापरवाही बरतने पर सेतु निर्माण निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक एचसी तिवारी, परियोजना प्रबंधक केआर सूदन, सहायक अभियंता राजेश सिंह व अवर अभियंता लाल चंद को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है और 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी पुल हादसे में मृतकों व घायलों की सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर

बता दें कि सरकार इस हादसे में मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख और गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।  










संबंधित समाचार