सहारनपुर के बाद संभल में फैला सांप्रदायिक तनाव, जमकर मचा तांडव

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक गैर संप्रदाय के युवक द्वारा नवविवाहिता को भगाने का मामला हिंसक रूप लेता जा रहा है और गांव के लोग पलायन करने को मजबूर हैं।

Updated : 11 May 2017, 2:37 PM IST
google-preferred

संभल: उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल लगातार बिगड़ता ही जा रहा है जहां एक तरफ सहारनपुर का मामला अभी शांत भी नही हुआ कि ताजा मामला संभल से सामने आ गया। जिले में एक युवक पर गैर संप्रदाय की नवविवाहिता को भगाने का आरोप लगा है और मामला इतना गर्म हो गया कि गांव में हिंसा का माहौल बन गया। घटना के 24 घंटे के अंदर ही एक पक्ष ने दूसरे समुदाय की बस्ती में घुसकर जमकर उत्पात मचाया।

नवविवाहिता को भगा ले जाने से गुस्साए लोगों ने गुन्नौर थाना क्षेत्र के नंदरौली में 9 घरों पर एक साथ हमला बोलकर उन्हें आग के हवाले कर दिया और लोगों को जमकर पीटा। इस दौरान उपद्रवियों ने 20 घरों में जमकर लूटपाट भी की। वारदात के वक्त मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

इस हमले से अब इलाके में तनाव का माहौल है घबराए दूसरे पक्ष के लोग अब पलायन करने को मजबूर हैं। एक सम्प्रदाय विशेष के करीब 10 परिवारों ने दहशत के चलते गांव से पलायन कर गए हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है और डीआईजी, डीएम, एसपी तफ्तीश में जुटे हुए हैं।

Published : 

No related posts found.