

राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ामैदा गांव में सड़क दुर्घटना में अलावड़ा निवासी एक व्यक्ति की मौत के बाद दसके शव को ले जाने को लेकर मृतक की पत्नी एवं भाई बहन के बीच काफी खींचतान हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
अलवर: राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ामैदा गांव में सड़क दुर्घटना में अलावड़ा निवासी एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके शव को ले जाने को लेकर मृतक की पत्नी एवं भाई बहन के बीच काफी खींचतान हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलावडा निवासी रामसिंह की एक सडक दुर्घटना मेें मौत हो गयी थी, जिसके शव का आज यहां पोस्टमार्टम किया गया। मृतक के शव को लेने के लिए रामसिंह की दोनों बहने, मौसी, चाचा, और भाई पहुंचे इतने में उसकी पत्नी भी अपने लोगों के साथ अस्पताल में पहुंची।
मृतक राम सिंह की पत्नी अनीता ने बताया कि करीब 20-25 वर्ष से राम सिंह और वह अलग-अलग रह रहे थे क्योंकि गृह कलेश के चलते दोनों में मनमुटाव हो गया था जिस पर रामसिंह अपनी बहन के यहां रह रहा था और रामसिंह कभी भी उससे और बच्चों से मिलने नहीं आया। (वार्ता)
No related posts found.