Site icon Hindi Dynamite News

Ram Mandir Pran Pratishtha: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश में दीपोत्सव, अयोध्या से दिल्ली तक रोशन

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देश में दीपोत्सव की धूम है। रामनगरी अयोध्या से लेकर दिल्ली तक दीयों की रोशनी से जगमग होने लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ram Mandir Pran Pratishtha: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश में दीपोत्सव, अयोध्या से दिल्ली तक रोशन

अयोध्याः रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में हो गई है। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद राम नगरी में दीपोत्सव मनाया जा रहा है। अयोध्या में राम की पैड़ी पर छात्रों व आम लोगों ने दीपोत्सव मनाया। यहां एक लाख से ज्यादा दीप प्रज्ज्वलित किए गए हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सरयू घाट पर सरयू आरती की गई। जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं दिल्ली, बिहार समेत देश के विभिन्न राज्यों में भी लोगों ने अपने घरों के बाहर दीये जलाए हैं।

 

अयोध्या समेत पूरे देश में आज दीपावली मनाई जा रही है। बच्चे पटाखें फोड़ रहे हैं, मिठाइयां बांटी जा रही हैं। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 

अयोध्या पहुंचे स्टार्स

प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए देशभर के दिग्गज अभिनेता और स्टार्स आज अयोध्या पहुंचे। बता दें कि अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई हैं।

यह भी पढे़ं- राम रंग में रंगी अयोध्या; भक्ति भाव में डूबा जन-जन, देखिये खास तस्वीरें 

दर्शन का समय 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, श्रद्धालु कल से रामलला के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन का समय सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक का है। 

 

Exit mobile version