सिसवा मिल चालू होने के बाद किसानों के बीच पहुंचे गठबंधन प्रत्याशी, बताईं प्रमुख बातें

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे स्थित आईपीएल चीनी मिल पुनः चालू होने के बाद गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी किसानों से मिलने पहुंचे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी
गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी


सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित आईपीएल चीनी मिल में एक सप्ताह पहले तकनीकी खराबी के कारण बंद हुए चीनी मिल को पुनः चालू होने के बाद इण्डिया गठबंधन के सांसद प्रत्याशी तथा फरेन्दा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने चीनी मिल पहुंचकर किसानों से मिले। 

बता दें कि बुधवार को वीरेंद्र चौधरी सिसवा चीनी मिल पहुंचे और वहां के प्रबन्धन व किसानों से मिलकर उनका हालचाल जाना।

उन्होंने कहा कि सिसवा चीनी मिल चलने से जहां किसानों की समस्या समाप्त हुई है। वहीं मिल बंद होने से किसान परेशान होकर डर गए थे। किसानों को अपना गन्ना खड्डा व रामकोला चीनी मिल ले जाना पड़ा।

किसानों में जो असमंजस की स्थिति थी, वह समाप्त हुई और मिल फिर शुरू हो गयी।

कुछ लोग साजिश के तहत मिल को बंद करना चाहते थे, लेकिन मिल प्रबंधन और अन्य लोगों  के प्रयास से मिल शुरू हो गयी।
उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में देश का लोकतंत्र खतरे में है, उसको बचाने की जरूरत है।

भाजपा सिर्फ जुमला वाली सरकार है। इस बार महंगाई चार सौ के पार हो गई है।

इस दौरान, राकेश सिंह, ईश्वर यादव, धर्मेंद्र, वशिष्ठ यादव, चंदू चौधरी, क्रांति प्रसाद, नदीम, हर्ष कुमार तिवारी, अन्नू मणि, राकेश , राजू गुप्ता, रिजवान, आनन्द कनौजिया सहित किसान मौजूद रहे।










संबंधित समाचार