दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा समझौते के नाम पर मांगे 25 लाख रुपये, दो लोग गिरफ्तार

एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराकर समझौते के नाम पर 25 लाख रुपये वसूलने की कोशिश में पुलिस ने शनिवार को एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ ‘हनी ट्रैप’ का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में छह लाख रुपये लेते हुए एक आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Updated : 27 May 2023, 8:01 PM IST
google-preferred

जींद: एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराकर समझौते के नाम पर 25 लाख रुपये वसूलने की कोशिश में पुलिस ने शनिवार को एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ 'हनी ट्रैप' का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में छह लाख रुपये लेते हुए एक आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार गांव चंदाना कैथल निवासी नरेंद्र ने थाने में एक शिकायत दी जिसमें बताया कि उसके जीजा बलवान के खिलाफ गत पांच मई को नरवाना की महिला ने सुनियोजित तरीके से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। शिकायत में कहा गया कि दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला व उसकी मां तथा गांव सीशला निवासी शिवकुमार समझौते के नाम पर 25 लाख रुपये मांग रहे हैं। नरेंद्र ने शिकायत के साथ पुलिस को आरोपियों की ऑडियो व वीडियो रिकार्डिंग भी सौंपी।

सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि टीम ने शिवकुमार को समझौते के नाम पर ली गई छह लाख रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शहर थाना नरवाना पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला तथा उसकी मां तथा शिव कुमार के खिलाफ ब्लैकमेल कर राशि वसूलने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में जांच जारी है।

 

Published : 
  • 27 May 2023, 8:01 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement