महराजगंज: खाने का बिल मांगने पर दबंगों ने की होटल मालिक की जमकर पिटाई, CCTV में मारपीट कैद, जानिये पूरा मामला

यूपी के महराजगंज जनपद में होटल में खाना खाने के बाद पैसा मांगना होटल मालिक को महंगा पड़ गया। दबंगों ने उसी के होटल में होटल मालिक की जमकर पिटाई कर डाली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरी खबर

Updated : 30 April 2023, 12:03 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सदर कोतवाली के धनेवा धनेई चौराहे पर बीती रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब होटल में अचानक मारपीट होने लगी। खाने का बिल मांगने पर कुछ दबंगों ने होटल मालिक को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीट डाला। होटल मालिक मारपीट में बुरी तरह घायल हो गया। मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजकुमार गिरी निवासी करमहा धनेवा धनेई में अपना एक होटल चलाते है। बताया जाता है कि बीती रात करीब 9.45 बजे उनके होटल पर खाना खाने चार लोग आये थे। खाना खाने के बाद जब होटल कर्मी ने इन लोगों से पैसा माँगा तो वे मार-पिट पर उतारु हो गये। इन दंबगों ने होटल मालिक को दौड़ा-दौड़ा कर पीट डाला।

मारपीट में घायल युवा होटल मालिक को रात में ही हास्पिटल में इलाज के लिये जाया गया।  घायल होटल कर्मी ने कोतवाली में तहरीर देकर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Published : 
  • 30 April 2023, 12:03 PM IST

Advertisement
Advertisement