आखिर क्यों 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए बंद की गई सी-प्लेन सेवा, जानें वजह
गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को बताया कि अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच उच्च परिचालन लागत और रखरखाव के कारण सी-प्लेन सेवा बंद कर दी गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गांधीनगर: गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को बताया कि अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच उच्च परिचालन लागत और रखरखाव के कारण सी-प्लेन सेवा बंद कर दी गई है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी का 'संवाद' शुरू, कांग्रेस ने बजाया गुजरात चुनाव का बिगुल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अहमदाबाद और केवड़िया के बीच सेवा की वर्तमान स्थिति के बारे में कांग्रेस विधायक गुलाबसिंह चौहान द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने कहा कि अप्रैल 2021 से सेवा बंद कर दी गई है।
राजपूत ने अपने लिखित उत्तर में कहा कि उच्च परिचालन लागत और विदेशी पंजीकृत विमान की साज संभाल में कठिनाइयों के कारण सेवा बंद कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें |
चक्रवात बिपारजॉय: कोई मौत नहीं, सरकार पर बिजली सेवा बहाल करने की चुनौती