आखिर किस हादसे का इंतजार कर रहा बिजली विभाग? महराजगंज ब्लाक गेट पर मौत को दावत दे रहा खुले में रखा टांसफार्मर

महराजगंज जनपद के सदर ब्लाक गेट पर खुले में रखा टांसफार्मर मौत को सीधे दावत दे रहा है। बावजूद बिजली विभाग के जिम्मेदारों की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है। आखिर किस बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं जिम्मेदार? डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2023, 1:22 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सदर ब्लाक के गेट पर खुले में रखा बिजली टांसफार्मर में आग लगना, उसमें चिनगारिया निकलना आम बात हो गई है। कभी आग की लपटे किसी को भी अपने आगोश में ले सकती है, किसी नहीं मालूम। इसे लेकर सदर ब्लाक गेट पर दहशत का माहौल है। इस टांसफार्मर को सुरक्षित रखने के लिए कई बार लोगों ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों से शिकायत की, लेकिन उनकी बात सुनने को कोई तैयार नही है। नतीजा साफ है कि कभी भी यहा टांसफार्मर से निकली चिनगारियां बीच शहर में तबाही मचा सकती हैं। 

घटना को याद कर सिहर जा रहे लोग 
बीते 4 जनवरी को टांसफार्मर में लगी आग की तांडव को याद कर आज भी लोग सिहर जा रहे है। आग की लपटे इतनी भवायह थी कि ब्लाक के अंदर जाने के लिए गेट तक पहुंचने का कोई साहस नहीं जुटा पा रहा था। काफी मशक्कत के बाद अपने आप आग की लपटे कम हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हांलाकि इसकी सूचना बिजली विभाग को तत्काल दी गई थी, लेकिन मौके पर बिजली विभाग का कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा। उसी घटना को याद कर ब्लाक गेट के अंदर जाने में हर किसी का दिल दहल जा रहा है। बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है। 

कभी भी घट सकती है भंयकर दुघर्टना 
ब्लाक के सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह, दुकानदार सत्त्तन वर्मा, इनामुल्लाह खान सहित तमाम लोगों ने बताया कि ब्लाक गेट से इस टांसफार्मर को हटाना निहायत जरूरी है। इस टांसफार्मर से निकली आग किसी दिन भयंकर दुघर्टना को दावत दे रही है। हालांकि इसे दूसरे स्थान पर सुरक्षित करने के लिए कई बार बिजली विभाग के जिम्मेदारों से कहा गया, लेकिन वह यह शिकायत सुनने को तैयार नही हो रहे है। 

आबादी के बीचोबीच में स्थित है टांसफार्मर
ब्लाक गेट पर बिजली टांसफार्मर जहां लगाया गया हैं, वह आबादी के बीचोबीच है। टांसफार्मर के तीन ओर से दुकान है। जबकि उत्तर तरफ फरेंदा रोड है। इसी टांसफार्मर के पास से होकर ही लोग ब्लाक के अंदर आते-जाते है। यहां हर समय काफी भीड़ लगी रहती है। कब और किस दिन टांसफार्मर से आग निकलनी शुरू हो जाएगी, यह किसी को भी नहीं मालूम है। कभी ऐसा भी होता है कि टांसफार्मर से भयंकर आवाज निकलता है। स्थिति भवायह है कि कभी भी इसके चपेट में कई लोग आ सकते है।

No related posts found.