Uttarakhand: सिल्कयारा सुरंग से 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद वीरान दिखा घटनास्थल

उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग से 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के एक दिन बाद बुधवार को घटनास्थल पूरी तरह से वीरान नजर आया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 November 2023, 3:34 PM IST
google-preferred

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग से 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के एक दिन बाद बुधवार को घटनास्थल पूरी तरह से वीरान नजर आया।

बड़े पैमाने पर चलाए गए बचाव अभियान के दौरान बंद किए गए सुरंग के आसपास के रास्तों को बुधवार को खोल दिया गया। सुरंग पर पुलिसकर्मियों की एक टीम भी तैनात की गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिसकर्मी ने कहा, ‘‘सुरंग का निर्माण कार्य कुछ दिनों तक बंद रहेगा।’’

सूत्रों ने बताया कि काम को रोक दिया गया है तथा श्रमिकों को दो दिन का आराम दिया गया है।

नाम न छापने की शर्त पर एक श्रमिक ने कहा कि उसे दो दिन तक आराम करने के लिए कहा गया है, जिसके बाद ठेकेदार द्वारा उसे जानकारी दी जाएगी।

एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा ऑडिट होने तक काम बंद रहेगा।

बचाव दल के सदस्यों को बुधवार सुबह से ही अपनी मशीनें पैक करते देखा गया। इन मशीनों को बचाव अभियान के दौरान मदद के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लाया गया था।

मशीन से लदे एक ट्रक के चालक ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, “हम खुश हैं कि हमारे भाई सुरक्षित बाहर आ गए हैं। यह काफी है।”

उसने बताया कि वह इस मशीन को ऋषिकेश से लेकर आया था।

उत्तराखंड सरकार के सचिव, नीरज खैरवाल ने बताया कि मंगलवार शाम को क्षैतिज खुदाई में सफलता मिलने के तुरंत बाद ऊर्ध्वाधर खुदाई रोक दी गई थी।

केंद्र और राज्य सरकारों की कई एजेंसियों द्वारा लगभग 17 दिनों तक चलाए गए बचाव अभियान के बाद मंगलवार को 41 श्रमिकों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Published : 
  • 30 November 2023, 3:34 PM IST

Related News

No related posts found.