Coronavirus Advisory India: 13 मामले पॉजिटिव आने के बाद यूपी सरकार ने उठाया अब तक का सबसे बड़ा कदम
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 13 पॉजिटिव आने के बाद सरकार ने तैयारियों के साथ ही और भी सतर्क हो गई है। प्रदेश में संक्रमण फैलने के डर से कई जिलों में मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर और क्लब को लेकर सरकार ने सख्त आदेश दिए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने आगरा और लखनऊ समेत राज्य के 11 कई जिलों में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर बंद करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें |
Health: कोरोना वायरस को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम
मुख्यमंत्री ने रविवार शाम नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये आदेश दिए हैं। उन्होनें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों को गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद,नेपाल सीमा के सात जिलो और आगरा और लखनऊ समेत कई जिलों के मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर और क्लबों को बन्द किए जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ेंः Health- कोरोना वायरस को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम
यह भी पढ़ें |
CoronaVirus in UP: उत्तर प्रदेश में कहां तक पहुंचा कोरोना का कहर, पढ़ें ये खबर
उन्होंने कहा कि जिन जिलों में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद नहीं किए जा रहे हैं, वहां प्रत्येक शो के बाद डिसइन्फेक्शन का काम होना जरूरी है। वहीं, जिन जिलों में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद नहीं किए जा रहे हैं, वहां प्रत्येक शो के बाद डिसइन्फेक्शन स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार कराएं।