Kabul Airport Blast: काबुल बम धमाके में बढ़ी मृतकों की संख्या, 140 से अधिक घायल, अमेरिका ने किया ये बड़ा ऐलान

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार शाम को एयरपोर्ट के बाहर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हमले में 140 से अधिक लोग घायल हैं। इस बीच अमेरिका ने भी बड़ा ऐलान किया है। पूरी रिपोर्ट

काबुल में सीरियल ब्लास्ट में कई लोगों की मौत
काबुल में सीरियल ब्लास्ट में कई लोगों की मौत


नई दिल्ली/काबुल: तालिबाक के कब्जे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कल गुरुवार शाम एयरपोर्ट के बाहर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सामने आये आंकड़ों के मुताबिक इस धमाके में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 140 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस धमाके में कुछ अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों की भी जान गई है, जिसके बाद अमेरिका ने बड़ा सख्त ऐलान किया है और हमले करने वालों को बड़ा सबक सिखाने की बात कही है। जो बाइडेन ने हमलावरों को साफ चेतावनी देते हुए कहा- हम तुम्हें ढूंढेंगे और इस हमले की सज़ा देंगे।

हमले में घायल लोग इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती

बता दें कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए इन धमाकों की जिम्‍मेदारी दुनिया के खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS-K ने ली है। यह एक आत्‍मघाती हमला था, जिसमें एक के बाद एक हुए सिलसिलेवार दो बम धमाकों में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ घायलों ने बाद में दम तोड़ा। एयरपोर्ट के बाहर भीड़ पर कुछ बंदूकधारियों द्वारा गोलीबारी करने से 11 मरीन कमांडो समेत 12 अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों की भी जान गई है। हैं।

इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया और आतंकियों को चुनौती देते हुए कहा कि हमला करने वालों को ढूंढ-ढूंढकर मारेंगे, किसी को छोड़ेंगे नहीं। काबुल में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में मीटिंग की। जो बाइडेन ने साफ किया कि हम तुम्हें (आतंकी) भूलेंगे नहीं, हम कभी नहीं भूलेंगे। हम तुम्हें ढूंढेंगे और इस हमले की सज़ा देंगे।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका इन बम धमाकों का बदला लेगा। हमलावरों को इसकी कीमत चुकानी होगी।  अमेरिका ने कहा कि हम इस हमले के जिम्मेदार लोगों को माफ नहीं करेंगे। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने हमले के जिम्‍मेदारों पर हमला बोलते हुए कहा है कि हम उन्‍हें खोज कर मारेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी सेना से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के ऑप्शन्स देने को कहा है।










संबंधित समाचार