Blast in Afghanistan: भीषण धमाके से दहला काबुल, 15 लोगों की मौत, 20 से अधिक जख्मी, जानियें ताजा अपडेट
अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत गजनी में एक भीषण विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 अन्य लोग जख्मी हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
काबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत गजनी में शुक्रवार को हुए एक भीषण विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 अन्य लोग जख्मी हो गये हैं। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस घटना के बारे में शनिवार को बात करते हुए अधिकारियों और पुलिस सूत्रों ने बताया कि गजनी के गिलान जिले में शुक्रवार को हुए इस भीषण विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें |
International: अफगानिस्तान में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल
वहीं गजनी प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता वहीदुल्ला जुमाजादा का कहना है कि एक आदमी मोटर चालित रिक्शा चला रहा था, उसके गांव में घुसते ही बच्चों ने चारो ओर से घेर लिया। उसी दौरान यह विस्फोट हुआ।
बताया जा रहा है कि यह विस्फोट एक गांव में एक ऐसे घर के पास हुआ जहां कुरान पाठ समारोह चल रहा था।
यह भी पढ़ें |
काबुल में शादी समारोह में विस्फोट.. 40 की मौत, 100 से अधिक घायल