फतेहपुर: कासगंज में अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश, सीएम को भेजा ज्ञापन

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के कासगंज में महिला वकील के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम के मार्फत सीएम को ज्ञापन भेजा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में शनिवार को कासगंज (Kasganj ) में महिला अधिवक्ता (Women advocates) की निर्मम हत्या (Murder) के मामले में हत्यारों (Killers) को फांसी (Hanging) देने की मांग सहित अन्य मुद्दों को लेकर महिला अधिवक्ताओं (Female advocate) ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम (DM) के माध्यम से मुख्यमंत्री (CM) के नाम ज्ञापन (Memorandum) भेजा। अधिवक्ताओं ने मांग की कि महिला अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए सरकार सुरक्षा कानून लागू करें।

हत्यारों को फांसी देने की मांग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला अधिवक्ता संतोष कुमारी शुक्ला के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे महिला अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन देने के बाद कहा कि कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।इस मामले में हमारी मांग है कि हत्यारों को फांसी दी जाए। हत्या में शामिल जो भी अपराधी हो उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द से की जाए।

महिला अधिवक्ता कानून लागू करने की मांग
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए स्पेशल टीम का गठन कर महिला अधिवक्ता कानून लागू किया जाए।

इस दौरान वकीलों ने कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरा नही किया गया तो वे आंदोलन करने मजबूर होंगे।

ये अधिवक्ता रही मौजूद
इस मौके पर पूनम द्विवेदी, शाहीन, ममता, अनु तिवारी, ऐश्वर्य,गुड़िया, पूनम,नीलम, सरोज, वंदना तिवारी, गुलनाज खातून सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रही।










संबंधित समाचार