अधिवक्ता मंजूषा देशपांडे बंबई हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

बंबई उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को एक अधिवक्ता को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

धिवक्ता मंजूषा देशपांडे बंबई उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त
धिवक्ता मंजूषा देशपांडे बंबई उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त


नयी दिल्ली: बंबई उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को एक अधिवक्ता को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया।

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 'एक्स' (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर मंजूषा अजय देशपांडे की नियुक्ति की घोषणा की।

 

 

उनकी नियुक्ति दो साल की अवधि के लिए की गई है। अतिरिक्त न्यायाधीशों को आमतौर पर न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने से पहले दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है।

जुलाई में उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश की थी। इससे पहले, दो मई को शीर्ष अदालत कॉलेजियम ने सिफारिश पर अपना फैसला टाल दिया था और फ़ाइल में सरकार द्वारा चिह्नित किए गए कुछ मुद्दों के मद्देनजर बंबई उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की रिपोर्ट मांगने का फैसला किया था।

कॉलेजियम ने सरकार को उनके नाम की सिफारिश करते हुए कहा था, 'अभ्यर्थी की पदोन्नति से बंबई उच्च न्यायालय की पीठ में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा, खासकर औरंगाबाद पीठ में प्रैक्टिस करने वाली महिला वकीलों के बीच।'










संबंधित समाचार