महराजगंज: शिकायत लेकर थाने गये अधिवक्ता को पुलिस ने लॉकअप में डाला, जिले के वकीलों में रोष

जायदाद में बंटवारें को लेकर हुई मारपीट की शिकायत करने के लिए थाने गये अधिवक्ता को दीवान द्वारा अधिवक्ता को जेल में बंद करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद जिले के वकीलों में भारी रोष है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2018, 6:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पुरैना थाने के खड़ेसर गांव में दीवानी कचहरी के वकील शिव कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस पर उत्पीड़न का बड़ा आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा अधिवक्ता का उत्पीड़न करने का मामले सामने आने के बाद जिले के वकीलों में खासा रोष है। उत्पीड़न का शिकार बने अधिवक्ता की शिकायत को लेकर बार एसोशिएसन के अदिकारियों ने पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह से मिले जिस पर उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया गया।

जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता और उनके भाइयों के बीच 1 मार्च को जायदाद के बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई थी। जिसके बाद जब अधिवक्ता थाने में रिपोर्ट लिखाने गए। बताया जाता है कि थाने में दीवान राजेश सिंह ने उन्हें जेल में डाल दिया और अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस उत्पीड़न का शिकार हुए अधिवक्ता शिव कुमार की शिकायत लेकर बार एसोशिएसन के अधिकारियों ने महराजगंज के पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह से बात की। पुलिस अधीक्षक ने  बार एसोशिएसन के अधिवक्ताओ को जांच का आश्वासन दिया। इस दौरान बार एसोसिएसन के अध्यक्ष जगदीश पटेल,महामन्त्री परमानन्द, सत्यप्रकाश, ब्रजेंद्र नाथ समेत तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Published : 

No related posts found.